News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पांच बार के चैम्पियन के सामने इज्जत बचाने की चुनौती नई दिल्ली। आज खस्ताहाल मुम्बई का मुकाबला पंजाब से होगा। वैसे तो मुंबई इंडियंस पांच बार की आईपीएल विजेता है और मौजूदा चैम्पियन है, लेकिन आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अच्छी स्थिति में नहीं है। मुंबई इंडियंस इस समय अंकतालिका में सातवें पायदान पर है, लेकिन एक जीत मुंबई को सातवें से चौथे पायदान पर पहुंचा सकती है। आज 28 सितंबर की शाम को अबूधाबी में होने वाले मैच में मुंबई के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी। पंजाब भी इस सीजन में 10 मैचों में 4 मैच जीत सकी है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान मारने उतर सकती है। मुंबई इंडियंस की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल कोई बदलाव करना पसंद नहीं करेंगे। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। ऐसे में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है, लेकिन एडन मिल्ने के स्थान पर शायद नैथन कुल्टर नाइल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, इसके चांस भी कम ही नजर आते हैं। मुबंई के लिए इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की फार्म चिंता का विषय बनी हुई है। अगर ये खिलाड़ी फार्म में आ जाते हैं तो फिर मुंबई अपनी लय पकड़ सकती है। वहीं, अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने बल्लेबाजी को मजबूत किया हुआ है। ओपनर के तौर पर मयंक और खुद केएल राहुल हैं, जबकि क्रिस गेल, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम का हिस्सा हैं। पंजाब की टीम इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना पसंद करेगी, जिसके साथ टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उतरी थी।