News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या के मामले के एक आरोपी अनिरुद्ध दहिया ने जमानत के लिए यहां की एक अदालत का रुख किया है। इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार मुख्य आरोपी है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान दहिया की जमानत अर्जी पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई होगी। यह मामला पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की कथित हत्या से जुड़ा है। सुशील कुमार और दहिया ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित संपत्ति विवाद में 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को धनखड़ और उसके दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई की थी। बाद में सागर की मौत हो गई थी। आरोप पत्र में 13 आरोपियों को नामजद किया गया है।