News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यूएई में बेंगलूरु की लगातार सातवीं हार शारजाह। आईपीएल-2021 फेज-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे चेन्नई ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। मैच में चेन्नई के सामने 157 रनों का टारगेट था और टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही इसे हासिल कर लिया। आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के साथ ही धोनी एंड कंपनी एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टारगेट का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK को बढ़िया शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। अच्छी लय में नजर आ रहे गायकवाड़ 26 गेंदों पर (38) रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। उनके विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर डु प्लेसिस (31) की विकेट चटकाई। ओपनिंग जोड़ी के ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद हर्षल पटेल ने मोइन अली (23) को आउट कर CSK को तीसरा झटका पहुंचाया। पटेल ने अपने अगले ही ओवर में अंबाती रायडू (32) को भी आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि रायडू के विकेट तक मुकाबला RCB के हाथों से निकल चुका था। UAE के मैदान पर RCB की यह लगातार 7वीं हार रही। पिछले साल IPL 13 के दौरान कोहली एंड कंपनी ने UAE में अपने आखिरी के सभी 5 मैच हारे थे और मौजूदा सीजन के फेज-2 में भी RCB की यह लगातार दूसरी हार रही। RCB की शुरुआत काफी शानदार रही थी। पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 111 रनों की साझेदारी भी निभाई। एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB आसानी के साथ 200 का स्कोर बना लेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। विराट कोहली (53) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा और उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। डिविलियर्स 12, मैक्सवेल 11, टिम डेविड 1 और हर्षल पटेल 3 रन बनाकर पवेलियम लौटे। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। RCB 156/6 का स्कोर ही बना सकी। बेंगलुरु ने केवल 45 रनों के अंदर अपने सभी 6 विकेट गंवाए। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो 3 विकेट लेने में सफल रहे। शारजाह में रेतीले तूफान के कारण टॉस 30 मिनट और मुकाबला 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। शारजाह में अक्सर सैंड स्टोर्म आते रहते हैं और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।