News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विल्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी जानकारी नेपल्स। आस्ट्रेलिया की ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक मैडिसन विल्सन को कोविड-19 के उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विल्सन का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्हें कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण नेपल्स में अंतरराष्ट्रीय तैराकी लीग से हटना पड़ा था। विल्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि उन्हें आगे की देखभाल और निगरानी के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं विश्राम करने के लिये कुछ समय निकाल रही हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द ही वापसी करने के लिये तैयार रहूंगी।' टोक्यो ओलम्पिक में विल्सन ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण और 4x200 फ्रीस्टाइल रिले में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने रियो ओलम्पिक 2016 में भी रिले में एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया था।