News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर में भी होंगे मुकाबले नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम नवम्बर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट, 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय और महज तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आठ महीने की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर), वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी। इस बीच भारतीय टीम दिसंबर 2021- जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं। श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा हालांकि महज 10 दिन का होगा जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय इस लिए रखे हैं क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया में एक और विश्व कप होना है। उस बड़े आयोजन से पहले हमें पर्याप्त संख्या में मैच खेलने की जरूरत है।’ घरेलू कार्यक्रम इस प्रकार है- न्यूजीलैंड के खिलाफ : 17 नवंबर-पहला टी20 मैच (जयपुर), 19 नवंबर - दूसरा टी20 (रांची), 21 नवंबर - तीसरा टी20 (कोलकाता), 25 से 29 नवंबर-पहला टेस्ट (कानपुर), 3 से 7 दिसंबर-दूसरा टेस्ट (मुंबई)। वेस्टइंडीज के खिलाफ : 6 फरवरी- पहला वनडे (अहमदाबाद), 9 फरवरी- दूसरा वनडे (जयपुर), 12 फरवरी-तीसरा वनडे (कोलकाता),15 फरवरी-पहला टी20 (कटक),18 फरवरी : दूसरा टी20 (विजाग), 21 फरवरी- तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (त्रिवेंद्रम)। श्रीलंका के खिलाफ: 25 फरवरी से एक मार्च- पहला टेस्ट (बेंगलुरु), 5 से 9 मार्च-दूसरा टेस्ट (मोहाली), 13 मार्च- पहला टी20 (मोहाली), 15 मार्च-दूसरा टी20 (धर्मशाला), 18 मार्च-तीसरा टी20 मैच (लखनऊ)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ : 9 जून-पहला टी20 (चेन्नई), 12 जून-दूसरा टी20 (बेंगलुरु), 14 जून- तीसरा टी20 (नागपुर), 17 जून-चौथा टी20 (राजकोट), 19 जून- पांचवां टी20 (दिल्ली)।