News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रसूखदार के बेटे के चयन पर उठी उंगली खेलपथ संवाद लखनऊ। वीनू मांकड वनडे ट्राफी (अण्डर-19) के लिए उत्तर प्रदेश की टीम घोषित हो गई है। इस टीम में एक रसूखदार के बेटे के चयन पर न केवल उंगली उठी है बल्कि हर तरफ उसकी चर्चा भी हो रही है। इस रसूखदार के बेटे का प्रदर्शन दोयमदर्जे का होने के बावजूद 24 सदस्यीय टीम में उसे जगह किसके दबाव में दी गई यह जांच का विषय है। कुछ लोग दबी जुबान तो यह भी कह रहे हैं कि इस लड़के का चयन अंधी चयन समिति ने ऊपर वालों के दबाव में लिया है। खेलपथ का चयन समिति से पूछना है कि क्या वह ऊपर वाला खुदा है। उत्तर प्रदेश टीम चयन में पारदर्शिता बरतने की बजाय जिस तरह दबाव में निर्णय लिए गए वह जांच का विषय है। भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि इस टीम में उस बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है जिसने चार पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं। चयन समिति ने टीम चयन में जिस तरह की उदासीनता बरती है, उसे देखते हुए तो यही कहना होगा कि आंख के अंधे नाम नयनसुख वालों कम से कम तुम सभी को भगवान से तो डरना चाहिए। रसूखदार के बेटे का चयन कर चयन समिति ने एक तरह से अपने जमीर का ही सौदा किया है। पिछली बार की विजेता उत्तर प्रदेश की टीम इस बार जूनियर क्रिकेट की प्रतिष्ठित अंडर-19 वीनू मांकड वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में 28 सितम्बर को एलीट ग्रुप ए में अपने अभियान की मोहाली में शुरूआत करेगी। उत्तर प्रदेश टीम का पहला मैच ओडिशा से होगा और वह चार अक्टूबर तक कुल पांच मैच खेलेगी। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान गाजियाबाद के आराध्य यादव को बनाया गया हैं वहीं 24 सदस्यीय टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। ये खिलाड़ी अली जाफिर मोहसिन, नमन तिवारी, विपराज निगम और अजय सिंह हैं। इस प्रतियोगिता का पिछला संस्करण 2019-20 में हुआ था जिसमें उत्तर प्रदेश टीम विजेता रही थी। अब कोरोना काल के बाद बीसीसीआई इस अंडर-19 घरेलू क्रिकेट की प्रतियोगिता को करा रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश की टीम पर खिताब बचाने का भी दबाव होगा। चूंकि यह जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी सो कई खिलाड़ियों के सामने अपने शानदार प्रदर्शन से भविष्य की राह बुनने की चुनौती होगी। वीनू मांकड अंडर-19 वनडे क्रिकेट ट्राफी के नाकआउट दौर के मुकाबले अहमदाबाद में 11 से 18 अक्टूबर तक खेले जाएंगे जिसके लिए टीमों को पांच अक्टूबर तक पहुंचना होगा। उत्तर प्रदेश की टीम : आराध्य यादव (कप्तान), भास्कर भारद्वाज, सिद्धार्थ यादव, स्वस्तिक चिकारा, कार्तिक गोयल ( सभी गाजियाबाद), ईशू शर्मा, विजय कुमार, सत्यम चौहान, दमनदीप सिंह, निर्देेश बसोया (सभी मेरठ), विपराज निगम, अली जाफिर मोहसिन, नमन तिवारी, अजय सिंह (लखनऊ), घनश्याम उपाध्याय, शिवम गौतम (मथुरा), अर्पित साहू (झांसी), कामिल खान (गाजीपुर), अणर्व बालियान (मुजफ्फरनगर), अंश तिवारी (कानपुर), वासु वत्स (सहारनपुर), ऋषभ राजपूत (मैनपुरी), प्रभव कुमार (अलीगढ़), अभिषेक तोमर (बांदा)