News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लखनऊ में हुई थी 44वीं जूनियर बालिकी राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता खेलपथ संवाद नरवाना। हरियाणा की लड़कियों की हैंडबाल टीम ने लखनऊ में रविवार को सम्पन्न हुई 44वीं जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता जीत कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। हरियाणा हैंडबाल वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव जुगमिंद्र श्योकंद ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों की हैंडबाल टीमों ने भाग लिया। हरियाणा की टीम पूल मैचों में जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, तेलंगाना, तमिलनाडु तथा सेमीफाइनल मैच में उत्तरप्रदेश को हराकर फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में आर्यव्रत हैंडबाल अकादमी, हिमाचल प्रदेश को 10 गोल के अंतर से हराकर खिताबी जीत हासिल की। टीम के कोच अनूप कुमार हिसार व राजेंद्र दनौदा रहे। हरियाणा प्रदेश की ओर से राजेश कुमार, विजेंद्र व जसबीर नेे रेफरी की भूमिका की। हरियाणा हैंडबाल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश, वरिष्ठ उपप्रधान मोहम्मद शाईन, उपप्रधान राजीव रतन, प्रदीप डागर, सांसद बिजेंद्र सिंह ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई संदेश भेजा।