News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैच फिक्सिंग को लेकर टीटीएफआई ने बनाई समिति एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन 16 सितम्बर को खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने मनिका बत्रा द्वारा राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। टीटीएफआई की कार्यकारी समिति की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया। टीटीएफआई अध्यक्ष चिरंजीब चौधरी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति छह सप्ताह में रिपोर्ट देगी। इसमें दो वकील जानेंद्र जैन और पार्थ गोस्वामी के अलावा यशपाल राणा भी हैं। मनिका ने आरोप लगाया है कि रॉय ने मार्च में ओलम्पिक क्वालीफायर के दौरान उनसे जान-बूझकर एक मैच हारने के लिए कहा और इसी वजह से तोक्यो ओलम्पिक के दौरान उन्होंने अपने एकल मैच में उनकी मदद नहीं ली। टीटीएफआई सचिव अरुण बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि दोहा में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए टीम का चयन 16 सितम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम में वही लोग होंगे जो राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं। मनिका अभी तक शिविर में नहीं आई है। बीते दिनों मनिका ने भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के उस दावे को खारिज कर दिया था जिसमें उसने कहा था कि इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मार्च में कथित मैच फिक्सिंग की जानकारी नहीं दी थी। मनिका ने बातचीत में कहा था, 'मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि टीटीएफआई के नोटिस और पत्र के लिखित उत्तर में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मैंने इस मामले के बारे में उन्हें मार्च में ही सूचना दी थी। मनिका ने आगे बताया, 'मुझे नहीं पता कि अब मेरे द्वारा पांच महीने तक इसकी जानकारी नहीं देने का झूठा दावा क्यों किया जा रहा है। नोटिस का मेरा जवाब स्पष्ट रूप से मेरी त्वरित सूचना साझा करने की पुष्टि करता है।'