News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अफगान पुरुष क्रिकेट टीम की मेजबानी नहीं करेगा आस्ट्रेलिया सिडनी। आस्ट्रेलिया के एसबीएस टीवी ने तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है कि उन्होंने महिला खेलों खासकर महिला क्रिकेट पर रोक लगा दी है। तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक के हवाले से नेटवर्क ने कहा, ‘क्रिकेट में ऐसे हालात होते हैं कि मुंह और शरीर ढंका नहीं जा सकता। इस्लाम महिलाओं को ऐसे दिखने की इजाजत नहीं देता।’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया कि तालिबान के शासन में महिलाओं को खेलने की अनुमति न होने पर वे अगले महीने अफगानिस्तान पुरुष टीम की मेजबानी नहीं करेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा,‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास को काफी महत्व देता है। हमारा मानना है कि खेल सबके लिये हैं और हर स्तर पर महिलाओं को भी खेलने का समान अधिकार है। अगर अफगानिस्तान में महिला खेलों पर रोक की खबरें सही हैं तो हम होबर्ट में होने वाले इस टेस्ट की मेजबानी नहीं करेंगे। हम आस्ट्रेलिया और तस्मानिया सरकार को इस अहम मसले पर उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देते हैं।’इससे पहले आस्ट्रेलिया के खेलमंत्री रिचर्ड कोलबेक ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की थी। अहमदुल्लाह वासिक के हवाले से नेटवर्क ने यह भी जानकारी दी कि तालिबान पुरुष क्रिकेट जारी रखेगा और उसने टीम को नवंबर में आस्ट्रेलिया में एक टेस्ट खेलने जाने की इजाजत दे दी है।