News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जयपुर में होगी 31वीं सीनियर सेपक टकरा प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
कानपुर। 25 से 29 सितम्बर तक जयपुर (राजस्थान) में होने वाली 31वीं सीनियर सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन साई सेण्टर बरेली में 12 सितम्बर को होगा। इस चयन ट्रायल में कानपुर के सात पंजीकृत खिलाड़ी शिरकत करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सेपक टकरा संघ के सह-सचिव शैलेश कुमार ने दी है।
शैलेश कुमार ने खेलपथ को बताया कि साई सेण्टर बरेली में 12 सितम्बर को होने वाली चयन ट्रायल में पुरुष वर्ग में ज़ीशन सिद्दीकी, योगेश मौर्य, मयंक किशोर, मिहिर और शौर्य यादव हिस्सा लेंगे तथा महिला वर्ग मे श्रद्धा सोनकर और आकांक्षा यादव प्रतिभाग करेंगी। प्रदेश महासचिव सीरिया एस.एम. ने बताया कि जयपुर में होने वाली 31वीं सीनियर सेपक टकरा प्रतियोगिता के आधार पर श्रेष्ठ आठ टीमें आने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगी।