News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- शार्दुल जो भी छूते हैं वह सोना बन जाता है दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी निभाएंगे अहम भूमिका नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ की है। उन्होंने कहा है ठाकुर जो कुछ भी छूते हैं वह सोने में बदल जाता है। साथ ही गावस्कर ने कहा कि आठवें नंबर पर भारत को ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो न सिर्फ इंग्लैंड में बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकता है। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर अभी शार्दुल ठाकुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का खासा प्रभावित किया है। ठाकुर ने गेंद के साथ जलवा बिखरने के साथ बल्ले से भी लगातार जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा- इस समय... वह (शार्दुल ठाकुर) जो कुछ भी छूता है वह सोने में बदल रहा है। मेरा मतलब है, उन्होंने जो शॉट खेले उनमें से कुछ शानदार थे। खासतौर पर उनका स्ट्रेट ड्राइव और जबरदस्त छक्का। वे देखने में बिल्कुल आनंदमय थे। जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की, वह आप देख ही सकते हैं। बल्ले से वह वाकई में काफी प्रभावी रहे। शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में उन्होंने आठवें विकेट के लिए उमेश यादव के साथ 63 रन जोड़े और दूसरी पारी में ऋषभ पंत के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान भी ठाकुर ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए थे। शार्दुल अभी अपने टेस्ट करियर की छह पारियों में कुल तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। सुनील गावस्कर ने आगे अपने बयान में कहा- इंग्लैंड में विशेष रूप से, जब गेंद इधर-उधर हो रही होती है, उस समय उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। अपनी गेंदों से उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे रोरी बर्न्स को परेशान किया और फिर निश्चित रूप से, जो रूट का विकेट लिया। रूट को शार्दुल ने जिस गेंद पर आउट किया वह अंदर की तरफ आ रही थी, रूट उस गेंद को नीचे की ओर खेलना चाह रहे थे, लेकिन उनके बल्ला का किनारा लगा और गेंद वापस अंदर चली गई। पूर्व कप्तान ने आगे कहा- बल्ले और गेंद से शार्दुल ने बहुमूल्य योगदान दिया। शार्दुल के रूप में भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो नम्बर-8 पर टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इंग्लैंड सीरीज के अलावा वह दक्षिण अफ्रीका में भी टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।