News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओवल में किसी तरफ जा सकता है परिणाम लंदन। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (127) और चेतेश्वर पुजारा (61) की पारियां यदि तीसरे दिन आकर्षण थी तो चौथे दिन शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने सातवें विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत बढ़त तक पहुंचाया। पहली पारी में 57 रन बनाने वाले ठाकुर ने 72 गेंदों पर 60 रन बनाये। पंत ने 50 रन की पारी खेली। निचले क्रम में उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन का उपयोगी योगदान दिया। इंगलैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने तीन जबकि ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये।