News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अब वह ग्रास रूट लेवल पर करेंगे काम
खेलपथ संवाद
लखनऊ। वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेफरी वॉलीबाल परीक्षा में लखनऊ जिले के मोहम्मद शाहिद ने शानदार सफलता हासिल कर राष्ट्रीय वॉलीबाल रेफरी की पात्रता हासिल कर ली है। अब वह वॉलीबाल खेल में बतौर निर्णायक अपनी काबिलियत का परिचय देंगे।
राष्ट्रीय रेफरी बनने के बाद मोहम्मद शाहिद ने वॉलीबाल फेडरेशन आफ इंडिया, उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन तथा लखनऊ जिला वॉलीबाल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाकर वह वॉलीबाल के क्षेत्र में अपने योगदान को और बढ़ाएंगे तथा युवाओं को वॉलीबाल से जुड़ने के लिए ग्रास रूट लेवल पर काम करेंगे।
इससे पहले मोहम्मद शाहिद राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबाल खिलाड़ी के रूप में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसाम जैसे प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरुआती कोचिंग संजय शर्मा से ली। वॉलीबाल की बारीकियों के सीखने तथा अपने सीनियर जय नारायण गुरुजी से प्रेरणा लेकर उन्होंने स्पोर्ट्स हॉस्टल इलाहाबाद में अपनी पहचान बनाई। मोहम्मद शाहिद अपनी मेहनत और लगन से लगातार वॉलीबाल के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर रहे हैं। वह वॉलीबॉल के विकास के साथ-साथ भारतीय वायुसेना में वॉलीबाल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।