News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल सहित स्वदेश लौटे चार खिलाड़ी नयी दिल्ली। स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल सहित चार भारतीय पैरा खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौटे और उनका इतना जोरदार स्वागत हुआ कि उनके समर्थकों और मीडिया में हवाई अड्डे पर उनकी एक झलक लेने के लिये धक्का-मुक्की भी हो गयी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसा अराजक दृश्य देखने को मिला जिसमें खेलप्रेमियों और मीडियाकर्मियों ने इन चार पैरा खिलाड़ियों विशेषकर सुमित को देखने और बात करने के लिये कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना की। सुमित के अलावा तीन बार के पैरालम्पिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया, चक्का फेंक एथलीट योगेश कथूनिया और ऊंची कूद एथलीट शरद कुमार का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। झाझरिया ने इस बार रजत पदक जीता है। कथूनिया ने भी रजत और शरद ने कांस्य पदक जीता है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे चैम्पियन स्वदेश लौट आये हैं और पहुंचने पर बहुत खुश हैं। सुमित, झाझरिया, कथूनिया और शरद के लिये शुभकामनाओं की बारिश हो रही है।' साई अधिकारियों ने चारों खिलाड़ियों का पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। खिलाड़ियों ने अपने पदकों के साथ हवाई अड्डे के अंदर फोटो भी खिंचवाई और उनके प्रशंसक तिरंगा लहरा रहे थे जिनमें से कुछ ढोल भी बजा रहे थे वहीं हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही मीडियाकर्मी भी उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिये जूझ रहे थे।