News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद टोक्यो। हरियाणा के रहने वाले हरविंदर सिंह ने पैरालम्पिक की तीरंदाजी स्पर्धा में शुक्रवार को भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक के लिये रोमांचक शूटआफ में कोरिया के किम मिन सू को मात दी। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी सिंह ने 2018 पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। पटियाला स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के छात्र सिंह ने कांस्य पदक के प्लेआफ में 5.3 से बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरियाई तीरंदाज ने पांचवां सेट जीतकर मुकाबले को शूटआफ में खींचा। सिंह ने परफेक्ट 10 लगाया, जबकि किम 8 ही स्कोर कर सके। सिंह ने 26.24, 27.29, 28.25, 25.25, 26.27, 10.8 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में वह अमेरिका के केविन माथेर से 4-6 से हार गए थे। पहले दौर में सिंह ने इटली के स्टेफानो ट्राविसानी की चुनौती शूटआउट में 6-5 (10-7) से समाप्त की। वह तीसरे सेट में 7 का निशाना लगाकर 4-0 की बढ़त गंवा बैठे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 5-5 से बराबरी की और शूट ऑफ में पहुंचे। सिंह ने टाईब्रेकर में परफेक्ट 10 का निशाना लगाकर इसमें जीत हासिल की जबकि प्रतिद्वंद्वी केवल सात का ही निशाना लगा सका। इसके बाद उन्होंने रूसी पैरालम्पिक समिति के बाटो सिडेंडरझिएव को 6-5 से हराया। मुकाबले में 0-4 से पिछड़ने के बाद उन्होंने 5-5 से बराबरी की और शूटआफ में 8-7 से जीत दर्ज की। हरविंदर गुहला के गांव कसौर कॉलोनी अजीत नगर के रहने वाले हैं। वे पटियाला यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं।