News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भगत सेमीफाइनल में; सुहास, कृष्णा और तरुण भी जीते टोक्यो। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने बृहस्पतिवार को यहां टोक्यो पैरालम्पिक की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में युक्रेन के ओलेक्सांद्रे चिरकोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि देश के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया। गत विश्व चैम्पियन 33 साल के भगत ने चिरकोव को 26 मिनट में 21-12, 21-9 से हराकर एसएल3 वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई। पुरुष एकल के ग्रुप ए के एकतरफा मुकाबले में 38 साल के सुहास ने सिर्फ 19 मिनट में पोट को 21-9, 21-3 से हराया। ग्रुप बी में 27 साल के तरुण को भी अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और वह तेमारोम को सिर्फ 23 मिनट में 21-7, 21-13 से हराने में सफल रहे। नागर ने ग्रुप बी में कड़े मुकाबले में दिदिन को 33 मिनट में 22-20, 21-10 से हराया। महिला एकल एसयू5 वर्ग में पलक ने जेहरा को 27 मिनट में 21-12, 21-18 से हराया। इससे पहले सुबह के सत्र में 19 साल की पलक और पारुल परमार की जोड़ी को एसएल3-एसयू5 वर्ग के ग्रुप बी के महिला युगल मुकाबले में चेंग हेफांग और मा हुईहुई की चीन की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 7-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा। एसएल3 वर्ग में चुनौती पेश करने वाली 48 साल की पारुल महिला एकल के ग्रुप डी में चीन की चेंग हेफांग को कोई चुनौती नहीं दे पाई और 18 मिनट में 8-21, 2-21 से हार गई।