News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कांस्य पदक मुकाबले से एक दिन पहले लग गई थी चोट नई दिल्ली। कांस्य पदक जीतने वाले शरद कुमार का स्पर्धा से एक दिन पहले घुटना मुड़ गया। वह दर्द से कराह रहे थे और यह भी उम्मीद नहीं थी कि वह मंगलवार को होने वाली ऊंची कूद के मुकाबले में खेल भी पाएंगे या नहीं। उन्होंने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने की उम्मीद नहीं है। उनके पिता ने कहा कि हिम्मत नहीं हारो भागवत गीता का जाप करो सब ठीक हो जाएगा। शरद रात भर रोते रहे। किस्मत ने उनका यहां पीछा नहीं छोड़ा। जब कम्पटीशन शुरू होने वाला था तभी बरसात शुरू हो गई। शरद बताते हैं कि यह बेहद खतरनाक स्थिति थी। एक तो वह पोलियो के शिकार ऊपर से चोटिल और इस पर पानी का बरसना। जरा सी चूक उनका पूरा कॅरिअर खत्म कर सकती थी। उन्होंने बरसात के बारे में कंपटीशन डायरेक्टर से भी बात की, हिम्मत नहीं हारी और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।