News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दोनों के टीम में नहीं होने पर साई ने उठाए सवाल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बीते एक दशक में यह पहली बार होगा जब दीपिका कुमारी के बिना तीरंदाजी टीम विश्व चैम्पियनशिप में खेलेगी। सिर्फ दीपिका ही नहीं टोक्यो से लौटने के एक दिन बाद हुए ट्रायल में शिरकत करने के चलते उनके पति अतानु दास, तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव तक टीम में जगह नहीं बना सके। दिक्कत यह है कि दीपिका और अतानु ने एक साथ विश्व कप फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई किया है। विश्व चैम्पियनशिप और विश्व कप फाइनल्स चार दिन के अंतराल पर यांकटान (अमेरिका) में हो रहे हैं। अब साई ने सवाल उठा दिया है कि जब दीपिका और अतानु विश्व चैम्पियनशिप की टीम में ही नहीं हैं तो विश्व कप फाइनल्स उनका खेलना कहां तक सही होगा। दीपिका और अतानु ने ग्वाटेमाला और पेरिस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। सूत्र बताते हैं कि दोनों हर हालत में फाइनल्स खेलने के लिए जाना चाहते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि साई ने फाइनल्स के लिए दीपिका, अतानु और अभिषेक वर्मा के खेलने के यात्रा, रहने के खर्च को अब तक मंजूरी नहीं दी है। हालांकि तीरंदाजी संघ ने तीनों को सरकारी खर्च पर भेजने के लिए कहा है। विश्व चैम्पियनशिप 19 से 25 सितम्बर और फाइनल्स 29 और 30 सितम्बर को होना है। दोनों शिविर में नहीं हैं शामिल विश्व चैम्पियनशिप केलिए टीम में चयनित होने के चलते दीपिका और अतानु सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भी नहीं हैं। विश्व चैम्पियनशिप के लिए पुरुष वर्ग में पार्थ सुशांत, आदित्य चौधरी, अतुल वर्मा और महिलाओं में कोमालिका बारी, अंकिता भकत, रिद्धि ने ट्रायल के जरिए जगह बनाई है। कम्पाउंड में अभिषेक वर्मा, ऋषभ, संगमप्रीत बिसला महिलाओं में मुस्कान, ज्योति सुरेखा और प्रिया ने टीम में जगह बनाई है।