News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा-बिना तैयारी के खेलना सही नहीं नई दिल्ली। ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है। दहिया को अगले हफ्ते से शुरू होने वाले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ट्रायल्स में हिस्सा लेने का समय नहीं मिला और इस वजह से उन्होंने इसमें हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। टूर्नामेंट नॉर्वे के ओस्लो में दो अक्टूबर से शुरू होगा। दहिया ने कहा, 'मैं बिना तैयारी के मैट पर नहीं उतरना चाहता हूं। बिना जरूरी अभ्यास के खेलने का कोई मतलब नहीं है, इसीलिए मैंने चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है।' दहिया ने डब्ल्यूएफआई के ट्रायल्स करवाने के फैसले को सही बताया और इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से सही कर रहे हैं। बता दें कि ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया पहले ही चैम्पियनशिप से बाहर हो चुके हैं और अब दहिया इस बड़े टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे बड़े भारतीय पहलवान हैं।