News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। दुबई में जारी एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन बरकरार है। विश्वनाथ सुरेश और तीन अन्य मुक्केबाजों ने चौथे दिन सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वंशज (64 किलोग्राम), दक्ष सिंह (67 किलोग्राम) और जयदीप रावत (71 किलोग्राम) वह तीन मुक्केबाज हैं जिन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई है और देश के लिए पदक पक्का किया है। विश्वनाथ ने शानदार जीत के साथ दिन की शुरुआत की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमंतुर को 48 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में 5-0 से पटखनी दी। विश्वनाथ के सामने किर्गिस्तान का मुक्केबाज कहीं टिक नहीं पाया। वंशज ने भी ताजिकिस्तानी खिलाड़ी दोवुड को हराया। जबकि दक्ष को किर्गिस्तानी मुक्केबाज को हराने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। अन्य खिलाड़ियों में विक्टर शैखोम सिंह (54 किलोग्राम), विजय सिंह (57 किलोग्राम) और रबिचन्द्र सिंह (60 किलोग्राम) को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।