News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' अवार्ड नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने हरमनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर को 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है। इसके अलावा भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' अवार्ड के नामित किया गया है। महिला वर्ग में सविता पूनिया को इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। बता दें कि हरमनप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी ड्रैग-फ्लिक से आठ मैचों में छह गोल किए थे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने खेलों के महाकुंभ में कांस्य पदक जीता था। इस पदक के साथ ही टीम ने 41 साल के सूखे को खत्म किया था। वहीं, दूसरी तरफ महिला टीम ने पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची थी। उधर, भारत की शर्मिला देवी को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जबकि पुरुष वर्ग में विवेक प्रसाद को इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है। एफआईएच ने कहा कि खिलाड़ी, कोच, मीडिया और फैंस 23 अगस्त से 15 सितम्बर तक संबंधित खिलाड़ियों के लिए मतदान कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के उनके समकक्ष शोर्ड मारिन पुरुषों और महिलाओं के लिए एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ कोच के लिए नामित किया गया है। इस मतदान में राष्ट्रीय संघों के मतों का हिस्सा 50 प्रतिशत होगा, जबकि मीडिया के मतों और प्रशंसकों/खिलाड़ियों के मतों का हिस्सा 25-25 प्रतिशत होगा। विजेताओं की घोषणा अगले महीने या अक्टूबर की शुरुआत में होगी। कोरोना महामारी के कारण 2020 में यह पुरस्कार नहीं दिए गए थे। बता दें कि इन पुरस्कारों के लिए नामांकन जनवरी 2020 से टोक्यो ओलंपिक के प्रदर्शन के आधार पर किए गए हैं।