News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मिश्रित युगल में भी साथियान के साथ फाइनल में बुडापेस्ट। भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मनिका ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन श्रीजा अकुला को हराया। मनिका बत्रा ने मिश्रित युगल के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने गुरुवार को अपने जोड़ीदार जी साथियान के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बुडापेस्ट में चल रहे टूर्नामेंट में चौथी वरीय भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को बेलारूस की एलेग्जेंडर और डरिया ट्रिगोलोस की जोड़ी को सीधे सेटों में 11-6, 11-5, 11-4 से हरा दिया। भारतीय जोड़ी का अब अगला मुकाबला हंगरी के नंदौर एक्सेकी और डोरा मदरास्ज की जोड़ी से होगा। मैच की बात करें तो साथियान और बत्रा की जोड़ी ने फोरहैंड और बैकहैंड का शानदार खेल दिखाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और खनिन-ट्रिगोलिस की जोड़ी पर पूरी तरह से भारी पड़ी। गौरतलब है कि मनिका ने इस टूर्नामेंट में साथियान के साथ जोड़ी बनाई है जिसकी वजह से शरथ कमल को अब अपने लिए साथी की तलाश है। बात करें अन्य मुकाबलों की तो पुरुषों की युगल स्पर्धा में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को सेमीफाइनल में व्लादिमीर और किरिल की रूसी जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।