News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मांट्रियल। इटली की कैमिला जियोर्जी ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस फाइनल में विम्बलडन उपविजेता कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 7-5 से हराकर पहला डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल खिताब जीत लिया। वे टूर्नामेंट में गैर वरीय खिलाड़ी के तौर पर उतरी थीं। उन्होंने पहले दौर में नौवी वरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस को, अंतिम 16 में 7वीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को और क्वार्टर फाइनल में 15वीं वरीयता प्राप्त कोको गॉ को हराया था। विम्बलडन फाइनल के बाद प्लिसकोवा का यह पहला टूर्नामेंट था।