News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नेशनल बैंक ओपन: फाइनल में राइली ओपेल्का को दी शिकस्त टोरंटो। विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव ने नेशनल बैंक ओपन का खिताब जीत लिया। रविवार (15 अगस्त) को टोरंटो में खेले गए फाइनल में उन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर राइली ओपेल्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया। मेदवेदेव ने इस टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा खिताब जीतने में सफल रही। वहीं साल 2021 में यह उनकी 12वीं जीत है। 25 वर्षीय दानिल मेदवेदेव दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं। इस साल नेशनल बैंक ओपन का खिताब जीतने से पहले वह माल्लोर्का और मार्सिल खिताब भी जीत चुके हैं। कुल मिलाकर यह उनका चौथा एटीपी मास्टर्स खिताब है। खिताब जीतने के बाद मेदवेदेव ने कहा, मैं एक समय में इसका सपना नहीं देख सकता था, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के साथ खेलना यह एक अनूठी उपलब्धि है। अब मैं पांच फाइनल में से चार जीत चुका हूं जिसे अच्छा स्कोर कहा जाएगा, मैं बहुत खुश हूं, मैं अधिक उपलब्धि हासिल करना चाहता हूं, वास्तव में मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने यह उपलब्धि कनाडा में हासिल की है। मैच के बाद ओपेल्का ने कहा, मेदवेदेव ने कोई गलती नहीं की, एक बार मेरे पास मौका था, लेकिन मैं नहीं समझता उससे कुछ ज्यादा बदलाव होता, मैंने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और इस दौरान मेदवेदेव ने भी जवाबी हमला किया, उनको हराना काफी मुश्किल है। 6 फिट 11 इंच लंबे ओपेल्का का यह पहला एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था। मौजदा समय में पुरुष टेनिस रैंकिंग में वह 32वें नंबर पर हैं।