News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया का स्कोर 181/6, कुल बढ़त 154 रनों की लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। चौथे दिन स्टम्प्स तक भारत ने 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। ऋषभ पंत (14) और इशांत शर्मा (4) नाबाद हैं। अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 45 रनों की पारी खेली। टेस्ट के अंतिम दिन मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। रहाणे और पुजार दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 100 रन जोड़े। पुजारा ने अपनी पारी में 206 गेंदों का सामना किया। रहाणे ने 146 गेंदें खेलीं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3, मोइन अली ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया। मार्क वुड ने भारत के दोनों ओपनर्स केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) के विकेट लिए। सैम करन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (20) को आउट कर पवेलियन भेजा। वुड ने राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं उन्होंने रोहित को उनके मनपसंद पुल शॉट पर मोइन अली के हाथों कैच कराया। इसी शॉट पर उन्होंने वुड की गेंद पर एक छक्का भी लगाया था। सैम करन ने विराट को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद पुजारा और रहाणे ने शतकीय साझेदारी की। दूसरे सत्र में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। लेकिन, तीसरे सत्र में पुजारा के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत ने 20 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। मोइन अली ने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के विकेट लिए। इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 391 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को 27 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड की पारी जो रूट के नाम रही। रूट ने करियर की 22वीं सेंचुरी लगाई और इंग्लैंड को भारत पर बढ़त बनाने में मदद की। वे 180 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रोरी बर्न्स ने 49 और जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 30+ रन स्कोर नहीं कर सका। जोस बटलर 23 और मोइन अली 27 रन बना सके। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया। मार्क वुड रन आउट हुए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने आखिरी 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन टीम ने 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और 364 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए। उन्होंने रोहित, पुजारा, रहाणे, इशांत और बुमराह को आउट किया। यह 31वीं बार है जब एंडरसन ने पारी में 5 विकेट लिए। इसके अलावा ओली रॉबिन्सन को 2, मोइन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।