News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशिया कप की तैयारी करेंगी महिला खिलाड़ी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। एफसी वुमेन्स चैम्पियनशिप 2022 की तैयारी के लिए राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का शिविर जमशेदपुर में लगाया जाएगा। इस शिविर में भारतीय महिला फुटबॉल टीम एएफसी वुमेन्स चैम्पियनशिप की तैयारी करेगी। आगामी 16 अगस्त से यह शिविर जमशेदपुर में लगेगा। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल टीम के कैंप के आयोजन करने की इच्छा जताई थी। कोरोना संक्रमण काल में भी झारखण्ड की वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में शामिल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण भी यहीं हुआ था। 16 अगस्त से शुरू होने वाले इस कैंप में एशिया कप महिला फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों को तरासा जाएगा। एशिया कप का आयोजन 20 जनवरी, 2022 से लेकर 6 फरवरी, 2022 के बीच किया जाएगा। नेशनल टीम के लिए कैंप का आयोजन खेल विभाग झारखंड और फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख में होगा। इस शिविर में सीनियर महिला टीम की 30 खिलाड़ी और आठ कोचिंग स्टाफ के सदस्य जुड़ेंगे। शिविर का आयोजन जमशेदपुर की टाटा फुटबॉल एकेडमी में किया जाएगा। एशिया कप के लिए आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में विश्व कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखंड की सुमति कुमारी को भी जगह दी गई है।