News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
10 सितंबर तक भेजनी होगी टीमों की सूची 15 खिलाड़ी और आठ अधिकारियों को लाने की अनुमति दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों को यूएई में टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है। पीसीबी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच एवं सहयोगी स्टाफ से सदस्यों के 8 अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितम्बर की समय सीमा तय की है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। साल 2016 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और टूर्नामेंट के मुकाबले से 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच ओमान और यूएई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘आईसीसी ने कोविड-19 और बायो-बबल की स्थिति को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की अनुमति दी है लेकिन इसका खर्च संबंधित बोर्डों को वहन करना होगा। आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है।' टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मुकाबले 23 सितंबर से खेले जाएंगे और इसमें 2014 की टी20 चैंपियन श्रीलंका, आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से चार टीमें सुपर-12 में क्वालीफाई करेंगी। अधिकारी ने आगे अपने बयान में कहा, 'यह अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 स्थिति को देखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अतिरिक्त खिलाड़ी रखना चाहता है। मुख्य टीम से अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आता है या चोटिल होता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है। बोर्ड को हालांकि, 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची भेजनी होगी।'