News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अगले चार दिन तक रहेंगे राष्ट्रपति और पीएम के साथ आईओए और 18 खेल संघों के प्रतिनिधि भी आमंत्रित प्रधानमंत्री टोक्यो पैरालम्पिक में खेलने वाले 54 सदस्यीय दल को विदाई देंगे खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चार दिन खिलाड़ियों के नाम कर दिए हों, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर ऐसा होने जा रहा है। टोक्यो ओलम्पिक के पदक विजेता और इनमें शिरकत करने वाले भारतीय दल के अलावा टोक्यो पैरालम्पिक का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों के अगले चार दिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बीतेंगे। टोक्यो ओलम्पिक में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को कल राष्ट्रपति ने अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके साथ टोक्यो गए उनके कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया है। इन सभी को साई ने कल दिल्ली बुला लिया है। शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। 15 अगस्त को सभी खिलाड़ियों को लाल किले पर प्रधानमंत्री की अगुआई में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाया गया है। यही नहीं प्रधानमंत्री ने 16 अगस्त को खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है। इस दौरान पीएम खिलाड़ियों और पदक विजेताओं से बात करेंगे। 17 अगस्त को प्रधानमंत्री टोक्यो पैरालम्पिक में खेलने वाले 54 सदस्यीय दल को विदाई देने जा रहे हैं। पीएम पैरा खिलाड़ियों को वर्चुअली विदाई देंगे। इस दौरान वह कई खिलाड़ियों से बात भी करेंगे। इससे पहले पीएम ने टोक्यो ओलम्पिक में खेलने वाले खिलाडिय़ों को भी वर्चुअली विदाई दी थी। राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात के दौरान आईओए के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता के अलावा टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय दल के चीफ डि मिशन बीपी बैश्या, डिप्टी चीफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा के अलावा ओलम्पिक का हिस्सा बनने वाले सभी 18 खेल संघों के अध्यक्ष और महासचिव को भी आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति और पीएम से मिलने से पहले सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही समारोह में भाग लेने की अनुमति होगी।