News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेरिस ओलम्पिक तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये देने का फैसला गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ओलम्पिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को बृहस्पतिवार को एक करोड़ रुपये दिए और राज्य पुलिस में डीएसपी पद की पेशकश की। सरमा ने कहा कि सरकार ने राज्य से पहला ओलम्पिक पदक जीतने वाली लवलीना को 2024 के पेरिस ओलम्पिक तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया है क्योंकि 'उनकी नजर वहां स्वर्ण जीतने पर है।' गुवाहाटी में उनके नाम पर एक सड़क का नाम रखा जाएगा। इस अवसर पर लवलीना ने कहा कि हालांकि वह देश के लिए एक पदक लाई और खाली हाथ नहीं लौटी, लेकिन उन्हें स्वर्ण नहीं जीत पाने का दुःख है।