News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिनसिनाटी। सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन सिनसिनाटी ओपन (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) टेनिस टूर्नामेंट से हट गयीं। सेरेना और केनिन चोटिल हैं लेकिन वीनस विलियम्स के हटने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने शनिवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। सेरेना ने दायें पांव में चोट के कारण 29 जून को विम्बलडन में अपने पहले दौर के मैच से हटने के बाद कोई मैच नहीं खेला है। केनिन ने कहा कि उनका पांव चोटिल है लेकिन उनके इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलने की सम्भावना है। उधर, राफेल नडाल बायें पांव की चोट के कारण नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं जिससे उनकी यूएस ओपन की तैयारियों को झटका लगा है। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल के स्थान पर फेलिसियानो लोपेज को इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के ड्रा में शामिल किया गया है।