News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जापान के कोकि इकेदा को रजत संदीप, इरफान और राहुल ने किया निराश सापोरो (जापान)। भारत के संदीप कुमार अच्छी शुरुआत के बाद पिछड़ने के कारण टोक्यो ओलम्पिक की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 23वें स्थान पर रहे जबकि अनुभवी केटी इरफान और राहुल ने भी निराश करते हुए क्रमश: 47वां और 51वां हासिल किया। संदीप अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती आठ किलोमीटर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन इसके बाद वह लगातार पिछड़ते चले गए। संदीप 10 किलोमीटर के बाद 12वें, 14 किलोमीटर के बाद 19वें और 16 किलोमीटर के बाद 23वें स्थान पर खिसक गए। संदीप ने अंतत: एक घंटा 25 मिनट और सात सेकेंड का समय लिया। राहुल ने एक घंटा 32 मिनट और छह सेकेंड में रेस पूरी की। इरफान ने बेहद निराश किया और वह एक मिनट 34 मिनट और 41 सेकेंड का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद स्पर्धा पूरी करने वाले 52 एथलीटों में 51वें स्थान पर रहे। स्पर्धा में कुल 57 एथलीट चुनौती पेश कर रहे थे जिसमें से पांच रेस पूरी नहीं कर पाए। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक इटली के मासिनो स्टेनो ने एक घंटा 21 मिनट और पांच सेकेंड के समय के साथ जीता। मेजबान देश के कोकि इकेदा (एक घंटा 21 मिनट और 14 सेकेंड) और तोशिकाजु यामानिशी (एक घंटा 21 मिनट और 28 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।