News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने टोक्यो ओलम्पिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय की मदद लेने से इनकार करने के लिये मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय किया है। मनिका के कोच सन्मय परांजपे को टोक्यो में अभ्यास सत्र में आने की अनुमति दी गयी थी लेकिन उन्हें स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी और इस संबंध में किया गया आग्रह नामंजूर कर दिया गया था। इसके विरोध में मनिका ने एकल मैचों के दौरान टीम के कोच राय से मदद लेने से इनकार कर दिया था। टीटीएफआई के महासचिव अरुण बनर्जी ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, ‘टोक्यो के लिये रवाना होने से पहले वह अच्छी तरह से जानती थी कि उसके निजी कोच को खेल के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए उसे उस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था जैसा उसने किया। हम उसे नोटिस जारी करेंगे और मनिका के पास जवाब देने के लिये 10 दिन का समय होगा। उसके आधार पर ही हम आगे की कार्रवाई पर निर्णय करेंगे।’