News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कतर के मुताज एसा बार्शिम और इटली के गियानमार्को तांबेरी को ऊंची कूद में संयुक्त गोल्ड नई दिल्ली। ओलंपिक 2020 में खेलभावना की अद्भुत मिसाल पेश की गई। ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के दौरान रविवार को पुरुषों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कतर के मुताज एसा बार्शिम और इटली के गियानमार्को तांबेरी ने गोल्ड मेडल साझा किया। फाइनल मुकाबले में मुताज और तांबरी दोनों ने 2.37 मीटर ऊंची कूद लगाई। इसके बाद 2.39 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दोनों ने तीन-तीन प्रयास किए। लेकिन असफल रहे। इस पर ओलम्पिक अधिकारी ने दोनों को जंप ऑफ के बारे में बताया। कहा कि इसमें जो जीतेगा, वह गोल्ड का हकदार होगा। इस पर कतर के बार्शिम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मेडल मिल सकता है। अधिकारी ने हामी भर दी। उधर बार्शिम और तांबरी इशारों में सहमति जताई और एक-दूसरे को गले लग गए। तांबरी के लिए यह बहुत खुशी का मौका था क्योंकि 2016 ओलम्पिक में उनकी एड़ी में गंभीर चोट लगी थी। बड़ी मुश्किल से उन्होंने वापसी की थी। मेडल की घोषणा के बाद वह ट्रैक पर खुशी से लौटने और चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा कि यह सपने जैसा है। उधर बार्शिम ने कहा कि तांबरी और वह साथ खेलते हैं। वह उनका करीबी दोस्त भी है। यह सच्ची खेलभावना है।