News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एथलेटिक्स में दुती चंद भी बाहर टोक्यो। ओलम्पिक की स्पर्धा में भारत के अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जब अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके जबकि दुती चंद औसत प्रदर्शन के साथ शुरूआती दौर में ही बाहर हो गई। एमपी जबीर भी पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ से बाहर हो गए। साबले ने दूसरी हीट में 8:18.12 का समय निकाला और मार्च में फेडरेशन कप में बनाया 8:20.20 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। दुती अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं दोहरा सकी और 100 मीटर में 11.54 सेकेंड का समय निकाला। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 11.17 सेकेंड का है। वह पांचवीं हीट में 7वें और कुल 54 प्रतियोगियों में 45वें स्थान पर रहीं।