News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत को टोक्यो ओलम्पिक में 9वें दिन अब तक के सबसे बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा। पदक की उम्मीद लेकर यहां पहुंचे नम्बर एक सीड भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल 48 किलोग्राम को पहले ही दौर में हार कर बाहर होना पड़ा। कोलम्बिया के मुक्केबाज मार्टिनेज रिवाज के खिलाफ अमित को 1-4 की बड़ी हार मिली। इस हार के साथ ही वह ओलम्पिक में निराशाजनक अंत से भारत वापस लौटेंगे। टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय टीम को अपने मुक्केबाज अमित से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। दुनिया भर के मुक्केबाजों को परास्त करके ओलम्पिक में खेलने पहुंचे अमित भारत के पदक की उम्मीद थे। देशवासियों को इस धुरंधऱ मुक्केबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहले ही दौर में वह हारकर बाहर हो गए। कोलंबिया के मुक्केबाज ने अमित को लगभग एकतरफा मुकाबले में मात दी और ओलम्पिक में उनका सफर खत्म कर दिया। अमित ने उम्मीद के मुताबिक ही कोलंबिया के मुक्केबाज के खिलाफ पहले राउंड की शुरुआत की। इस राउंड में पांच में से चार जज ने अमित को 10 अंक दिए जबकि कोलंबिया के मुक्केबाज को इसका उल्टा चार जज के 9 अंक मिले। दूसरे राउंड में अमित से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन मामला उलटा पड़ गया। विरोधी मुक्केबाज ने हावी होकर खेला और इस राउंड को अपने नाम किया। वापसी की तरफ देख रहे तीसरे राउंड में भी अमित को करारे पंच खाने पड़े और इस राउंड में सभी पांच के पांच जज ने कोलंबिया के मुक्केबाज को 10 में से 10 अंक दिए। आखिर में जब फैसला सुनाया गया तो 4-1 से यह मुकाबला कोलंबिया के मुक्केबाज के हक में गया।अब पूजा रानी को 69 किलो भारवर्ग में अपनी दावेदारी पेश करनी है। चीनी मुक्केबाज ली क्वेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलने उतरने वाली पूजा यह बाउट जीतने के साथ ही भारत के लिए एक पदक पक्का कर लेंगी।