News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जमैका के बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह टोक्यो। भारत के बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलोग्राम की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम 16 में जमैका के रिकॉर्डो ब्राउन को हराया। सतीश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। उन्होंने ब्राउन को पहले राउंड में 5-0 और दूसरे राउंड में 4-1 से शिकस्त दी। सतीश मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के बॉक्सर से होगा। सतीश कुमार ने राउंड ऑफ 16 में पहला राउंड 30-27 के अंतर से जीता। दूसरे राउंड में भी उन्होंने इतने ही अंतर से जीत दर्ज की। इस दौरान तीसरे राउंड में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन ने वापसी की और भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 29-28 से जीत हासिल की। फिर चौथे राउंड में सतीश ने ब्राउन को 30-27 से पटखनी दी। इसके बाद जमैका का मुक्केबाज सतीश के पंच बर्दाश्त नहीं कर सका। पांचवें राउंड में सतीश 30-26 से आगे रहे। इस तरह उन्होंने पहले ओलम्पिक में जीत के साथ शुरुआत की। भारत के मुक्केबाजी इतिहास में यह पहली बार है जब कोई बॉक्सर हैवीवेट कैटेगरी में ओलम्पिक स्पर्धा में भारत के लिए चुनौती पेश कर रहा है। सतीश कुमार ने जिस तरह से अपने डेब्यू मुकाबले में जमैका के मुक्केबाज रिकॉर्डो को धराशायी किया उसे देख उनसे पदक की उम्मीद जाग उठी है। टोक्यो ओलम्पिक में इस बार भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। मैरीकॉम, पूजा रानी बोहरा, लवलीना बोरगोहेन, अमित पंघाल और सतीश कुमार अब तक देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब देखना होगा कि ओलम्पिक में भारत के कितने बॉक्सर पदक जीतने में सफल होते हैं।