News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रेलवे में दो करोड़ रुपये नकद के साथ मिला प्रमोशन खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की तरफ से पहला पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौट आईं। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें सम्मानित भी किया गया। एक तरफ जहां लोग मीरा को जीत की बधाई दे रहे हैं,वहीं सरकार की तरफ से भी उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। फिलहाल नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी इस कर्मचारी को सराहा और दो करोड़ रुपये के नकद ईनाम के साथ-साथ प्रमोशन देने का भी ऐलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री ने मीराबाई की जमकर सराहना की और उन्हें देश का गर्व और भारतीय रेलवे का सम्मान बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीराबाई ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया है। गौरतलब है कि मीराबाई चानू ने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता था। इसके लिए उन्होंने 202 किलो का कुल भार उठाया। चानू ने स्नैच राउंड में 87 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो का भार उठाया था। रेल मंत्री से पहले खेल मंत्रालय की ओर से भी मीराबाई चानू को सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में खेल मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मीराबाई को एक करोड़ रुपये और साथ राज्य पुलिस में एडीशनल एसपी के पद से सम्मानित किया।