News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्वार्टर फाइनल में कोरिया ने हराया टोक्यो। टोक्यो ओलम्पिक में पुरुषों की तीरंदाजी टीम स्पर्धा में भारत को झटका लगा है। क्वार्टर फाइनल में प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय और अतनु दास से सजी टीम इंडिया को कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय टिकड़ी को कोरिया की किम जे डियोक, किम वूजिन और ओह जिन-हाइक की टीम ने 6-0 से हरा दिया। इस हार के बाद भारत का क्वार्टर फाइनल में सफर खत्म हो गया। कोरियाई टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 59-54, 59-57, 56-54 से हराने में सफल रही। इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी करते हुए तीरंदाजी में कजाखिस्तान को 6-2 से हराया था। उसके बाद यह उम्मीद की गई थी कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत कोरिया के सामने चुनौती पेश करेगा। इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीत टीम ने पहले 54 का स्कोर किया। जबकि कोरिया की टीम ने 59 के स्कोर के साथ 2-0 की बढ़त ले ली। इस दौरान दूसरे सेट में भी कोरिया ने 59 का स्कोर बनाया और भारत के 57 के स्कोर को पछाड़ते हुए 4-0 से आगे हो गई। तीसरे सेट में भी कोरिया की टीम 59 का स्कोर करने में सफल रही जबकि भारत 54 का स्कोर हासिल कर सका।