News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शूटिंग में चार भारतीय मिश्रित जोड़ियां उतर रही हैं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक परिषद की ओर से ओलम्पिक में लिंग समानता और महिलाओं को तवज्जो देने के लिए रखी गई मिश्रित स्पर्धाओं ने भारत की पदक दावेदारी को मजबूत किया है। शूटिंग में चार भारतीय मिश्रित जोड़ियां उतर रही हैं। 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया के नंबर दो दिव्यांश पंवार, नंबर एक इलावेनिल वालरिवान के अलावा दीपक कुमार अंजुम मोदगिल की जोड़ी है तो 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व कप में पांच स्वर्ण जीतने वाली सौरभ चौधरी, मनु भाकर के साथ अभिषेक वर्मा और यशस्वनी देशवाल हैं। टेबल टेनिस में शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी पहली बार पदक के लिए दावा ठोक रही है। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी की जोड़ी पति अतानु दास के साथ बन सकती है। दिव्यांश और इलावेनिल पहली बार फरवरी में दिल्ली विश्व कप में उतारे गए थे। इससे पहले दिव्यांश और अंजुम साथ में दो विश्व कप में स्वर्ण जीत चुके थे। दिव्यांश और इला आपस में खूब बात करते हैं। एक दूसरे को चुटकुले भी सुनाते हैं। इसके ठीक उलट सौरभ और मनु सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देते हैं। दोनों के बीच बातचीत ना के बराबर होती है। बस दोनों की आपसी समझ अच्छी है। दरअसल सौरभ बात करना पसंद नहीं करते हैं। मनु भी सौरभ की इस आदत का सम्मान करती हैं। शूटिंग में चौथी जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल में दीपक और अंजुम की है पर यह दोनों फॉर्म में नहीं हैं। इसके चलते 50 मीटर थ्री पोजीशन में खेलने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह को प्रैक्टिस करने के लिए कहा गया है। वह क्रोएशिया प्रवास के दौरान से ही 50 मीटर के साथ 10 मीटर की प्रैक्टिस कर रहे हैं। दीपिका संग जोड़ी के लिए अतानु को आना होगा अव्वल अतानु और दीपिका की जोड़ी का आपसी तालमेल शानदार है। आखिर दोनों पति-पत्नी जो हैं, लेकिन अतानु को दीपिका के साथ जोड़ी बनाने के लिए रैंकिंग राउंड में दो अन्य भारतीय तीरंदाजों तरुणदीप रॉय और प्रवीण जाधव से ऊपर रहना होगा। तीरंदाजी संघ ने साफ किया है कि जो भी रैंकिंग राउंड में टॉप पर रहेगा उसी की दीपिका के साथ जोड़ी बनेगी। शरत-मनिका को पदक के लिए चाहिए तीन जीत कमल और मनिका की जोड़ी पर सभी की निगाहें हैं। हालांकि दोनों आपस में कम खेले हैं, लेकिन अनुभव काफी है। दोनों की खूबी यह है कि आपस में खेलते वक्त एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं। दोनों को पदक के लिए तीन जीत की दरकार है।