News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। आईसीसी द्वारा घोषित किये गये पूल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिये एक ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप दो में चैम्पियन न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी हैं। ग्रुप एक में वेस्टइंडीज, इंगलैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। आईसीसी के अनुसार सुपर 12 के ग्रुप को 20 मार्च 2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर चुना गया है। क्वालीफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें जुड़ेंगी। आठ टीमें पहले दौर के मुकाबले खेलेंगी जिसमें स्वत: क्वालीफाई हुई श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं जबकि 6 अन्य ने क्वालीफायर 2019 से अपने स्थान पक्के किये। टूर्नामेंट पहले भारत में आयोजित होना था लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते इसे बाहर कराने का फैसला किया गया।