News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
228 सदस्यीय दल में 109 अन्य लोग पीटने जा रहे ताली 119 खिलाड़ियों में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में 119 भारतीय खिलाड़ी जहां मेडल के लिए दमखम दिखाएंगे वहीं 109 लोग वहां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि भारत 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलम्पिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा। ओलम्पिक जाने वाले खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के दौरान बत्रा ने बताया कि 119 खिलाड़ियों में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी हैं। यह ओलम्पिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल होगा। उन्होंने कहा, 'टोक्यो जाने वाला पहला दल 17 जुलाई को यहां से रवाना होगा। इसमें कुल 90 एथलीट और अधिकारी होंगे। पीएम मोदी ने की ओलम्पिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओलम्पिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी जापान में जमकर खेलें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। मोदी ने जिन खिलाड़ियों से बात की, उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल थे। बातचीत के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।