News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चैम्पियनशिप में खेले सिर्फ चार मैच नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में सर्वाधिक पांच गोल करके गोल्डन बूट का पुरस्कार हासिल किया। चेक गणराज्य के फारवर्ड पैट्रिक सीक ने भी रोनाल्डो के बराबर पांच गोल किये थे लेकिन पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी ने एक गोल करने में मदद भी की थी जिसके कारण उन्हें यह पुरस्कार मिला। पुर्तगाल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में बेल्जियम से 0-1 से हारकर बाहर हो गया था। हालांकि, पुर्तगाल फारवर्ड रोनाल्डो ने टाईब्रेकर के माध्यम से गोल्डन बूट जीता, जबकि रोनाल्डो के नाम पर एक सहायता थी, सीक ने शून्य सहायता के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया। इस रेस में तीसरे स्थान पर फ्रांस के करीम बेंजेमा थे। जिन्होंने यूरो कप 2020 में चार गोल दागे। रोनाल्डो ने यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ 3-0 की जीत में दो गोलों के साथ अपना खाता खोला, जिससे उनका सर्वकालिक यूरो कप फाइनल का रिकॉर्ड 11 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। दूसरे मैच में जर्मनी से मिली 4-2 की हार और फिर तीसरे मैच में फ्रांस के साथ 2-2 से ड्रॉ में पेनल्टी शूटआउट में वह 2 गोल करने में सफल रहे। वहीं रविवार को खेल गए यूरो कप फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस खिताब के जरिए इटली की फुटबॉल में सुखद वापसी हुई। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड पिछले पांच दशकों से अधिक समय से कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाया है। यूरो कप फाइनल में दोनों टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया गया। दोनों विपक्षी एक दूसरे के खिलाफ गोल करने के लिए तरसते रहे। खिताबी मुकाबले का हाल यह था कि दोनों टीमें नियमित और अतिरिक्त समय में 1-1 की बराबरी पर रहीं। लेकिन इसके बाद शूटआउट में इटली इंग्लैंड पर भारी पड़ा और खिताब जीतने में सफल रहा। यह दूसरा मौका है जब इटली ने यूरो कप फाइनल जीता है।