News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने भारतीय शैली के कुश्ती संघ (आईएसडब्ल्यूएआई) को दी मान्यता पर रोक लगा दी है, क्योंकि उसे विश्व संचालन संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा संबद्ध नहीं किया गया है। मंत्रालय ने गत मार्च में यह मान्यता दी थी जिससे उसे मिट्टी पर कुश्ती के खेल की पारंपरिक शैली (दंगल) को चलाने की अनुमति मिल गयी थी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस फैसले को चुनौती दी थी और कहा था कि यह खेल संहिता का उल्लंघन है। मंत्रालय ने 30 जून को पत्र लिखकर आईएसडब्ल्यूएआई को बताया कि वह एनएसएफ के दर्जे पर रोक लगा रहा है।