News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पृथकवास में भेजी टीम! बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेलेगी टीम लंदन। इंग्लैंड की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को पृथकवास पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिये गये थे, जिसकी जांच में 7 लोग पॉजिटिव आये हैं। इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य हैं लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान में मंगलवार को बताया गया कि टीम रविवार से पृथकवास पर है। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बृहस्पतिवार से सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला मैच कार्डिफ में तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम दो-दो हाथ करेगी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘हम वायरस के डेल्टा प्रकार के होने वाले खतरे से अवगत है। जैव-सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने का खतरा है।'