News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज लंदन। ब्रिटेन सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर लोगों के इकट्ठा होने से जुड़े सभी तरह प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में क्षमता के मुताबिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को पुष्टि की कि कोविड-19 लॉकडाउन से जुड़े सभी प्रतिबंध 19 जुलाई को समाप्त हो जायेंगे। इसमें चेहरे पर मास्क लगाने के साथ अंदर तथा बाहर (इनडोर तथा आउटडोर) और खेल आयोजनों में दर्शकों की सीमा भी शामिल है। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन ने कहा, ‘हम घर के अंदर और बाहर बैठक की संख्या पर लागू सभी कानूनी सीमाएं हटा देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम नाइटक्लब सहित सभी व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति देंगे। हम ‘केयर होम’ के लिए आगंतुकों की संख्या के साथ संगीत समारोहों, थियेटरों और खेल आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या की सीमा हटा देंगे।’ पांच टेस्ट मैचों की शृंखला 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी। इंग्लैंड की वनडे टीम पृथकवास में इंग्लैंड की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को पृथकवास पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिये गये थे, जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव आये हैं। इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य हैं लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है।