News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
46.70 सेकेंड का समय निकालकर कासर्टन ने अमेरिका के यंग कीर्तिमान किया ध्वस्त नई दिल्ली। नार्वे के दो बार के विश्व चैम्पियन कार्सटन वारहोम ने डायमंड लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 29 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस 25 वर्षीय धावक ने 46.70 सेकंड का समय निकालकर अमेरिका के केविन यंग (46.78 सेकंड) का 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में बनाया गया कीर्तिमान ध्वस्त किया। पुरुषों की ट्रैक स्पर्धा में यह सबसे लंबे समय तक कायम रहा रिकॉर्ड था। वारहोम का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46.87 सेकंड था जो उन्होंने पिछले साल अगस्त में स्टॉकहोम में बनाया था। इलिश ने 17 साल का ब्रिटिश रिकॉर्ड तोड़ा स्कॉटलैंड की इलिश मैक्कोलगन ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ 14 मिनट 28.55 सेकंड में पूरी कर हमवतन पउला रैडक्लिफ (14:29.11 सेकंड) का 17 साल पुराना ब्रिटिश रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि इलिश इस दौड़ में चौथे स्थान पर रहीं।