News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भिवानी। गांव मंढाणा की बेटी रेनू ने 60वीं नेशनल इंटरस्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ट्रिपल जंप में गोल्ड व लम्बीकूद में कांस्क पदक हासिल किया है। रेनू हरियाणा की एकमात्र बेटी है, जिसने इस प्रतियोगिता में एक साथ दो पदक अपने नाम किए हैं। पदक विजेता बेटी का गांव मेंं पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस बारे में रेलवे कोच सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 25 से 29 जूून तक पटियाला में आयोजित हुई 60वीं नेशनल इंटरस्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रेनू ने ट्रिपल जंप मे गोल्ड व लंबी कूद में कांस्य पदक हासिल किया हैं। रेनू का सपना है कि वह ओलम्पिक खेलों में एथलेटिक्स खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाये।