News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैच के आखिरी मिनट में दी स्वीडन को मात ग्लास्गो। स्थानापन्न खिलाड़ी आर्टेम डोवबिक (120+1 मिनट) के अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में दागे गए गोल की बदौलत यूक्रेन ने अब तक अजेय रहे स्वीडन को 2-1 से हराकर पहली बार यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यूक्रेन की टीम ने पहले 2006 में विश्व कप के अंतिम आठ में पहुंची थी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब यूक्रेन का सामना शनिवार को रोम में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराया। पिछले 55 वर्षों में पहली बार इंग्लैंड ने जर्मनी को किसी नॉकआउट मुकाबले में मात दी है। यूक्रेन को ओलेक्सांद्र जिनचेंको ने 27वें मिनट में बढ़त दिलाई जो सिर्फ 16 मिनट तक रही। एमिल फोर्सबर्ग ने 43वें मिनट में गोल कर स्वीडन को बराबरी दिला दी। डोवबिक ने अंतिम लम्हों में जिनचेंको के हेडर पर शॉट लगाकर स्वीडन के गोलकीपर रोबिन ओल्सन को छकाते हुए गोल दागा जो निर्णायक रहा। स्वीडन की टीम ने दूसरे हाफ में अधिक आक्रामक रुख अपनाया और अधिक मौक बनाए। फोर्सबर्ग के शॉट गोल पोस्ट और क्रॉसबार से टकराए जिससे स्वीडन की टीम ने बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया। स्थानापन्न खिलाड़ी आर्टेम डोवबिक बेसेडिन के खिलाफ फाउल के बाद 98वें मिनट में स्वीडन के डिफेंडर मार्कस डेनियलसन को बाहर भेजा गया। इसके बाद यूक्रेन ने दबदबा बनाना शुरू किया और डोवबिक के गोल की बदौलत जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल लाइन-अप स्विट्जरलैंड-स्पेन 2 जुलाई बेल्जियम-इटली 3 जुलाई चेक गणराज्य-डेनमार्क 3 जुलाई यूक्रेन बनाम इंग्लैंड 4 जुलाई