News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेगा न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाज ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित एक आठ वर्षीय बालिका के उपचार के लिये उस शर्ट की नीलामी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान पहनी थी। इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं। न्यूजीलैंड की भारत पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने आठ वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने के लिये अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिये रखा है। बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है। साउदी ने कहा कि उन्हें दो साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे। बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है।