News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक पर करेंगी पूरा फोकस क्रोएशिया। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। 19 साल की भाकर ने ट्वीट किया, 'मैं टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हूं, ऐसे में अब ओलम्पिक सम्पन्न होने तक सोशल मीडिया से दूर रहूंगी।' उन्होंने कहा, 'देश को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत होगी। आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी।' बता दें कि 23 जुलाई से टोक्यो ओलम्पिक की शुरुआत होगी। ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही मनु ओलम्पिक जाने वाली भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम मे शामिल निशानेबाज यही से ओलंपिक में भाग लेने के लिए टोक्यो रवाना होंगे। मौजूदा आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वह हालांकि महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को सातवें स्थान पर रही थी, जिसमें राही सरनोबत ने स्वर्ण पदक जीता था।